Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दमोह6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- खरीदी कस एसएमएस सात दिन तक वैध रहेगा
जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है। कलेक्टर तरूण राठी ने कहा है, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर ली जाएं। समिति प्रबंधक और सर्वेयर मानक स्तर की खरीदी करेंगे। इस बात का प्रचार करें कि किसान मानक स्तर का धान तैयार कर उपार्जन केंद्रों पर लाएं। उपार्जन संबंधी बैठक में यह निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा इस बात का प्रचार-प्रसार कराया जाए कि धान खरीदी के संबंध में भेजा गया एसएमएस 7 दिन तक वैध रहेगा। उसके बाद अगले एसएमएस पर खरीदी होगी। उन्होंने कहा इस बार खरीदी टोकन आधार पर होगी, सभी टोकन की पंजी में एंट्री की जाएगी। उपार्जन कर टेग आवश्यक रूप से लगाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया समिति प्रबंधक आवश्यक रूप से खरीदी केंद्रों पर मौजूद रहे।
कुछ बोरे रिजेक्ट होने पर पूरा ट्रक का अनाज वापस होगा: कलेक्टर ने कहा गोदाम में कुछ बोरे रिजेक्ट होने पर पूरे ट्रक का अनाज समिति को वापस होगा। इसका सारा व्यय समिति को वहन करना होगा। मानक रूप से खरीदी हो, ताकि माल रिजेक्ट जैसी स्थिति न बने।