शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लिए हैं.
51 साल के शेन वॉर्न (Shane Warne) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर माना जाता है. दिग्गजों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले इस पूर्व क्रिकेटर के पास नाम, शोहरत के साथ दौलत भी है. फिर भी वे अपना आलीशान पुश्तैनी मकान बेच रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट पर भावुक पोस्ट लिखकर दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 20, 2020, 12:12 PM IST
51 साल के शेन वॉर्न को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर माना जाता है. दिग्गजों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले इस पूर्व क्रिकेटर के पास नाम, शोहरत के साथ दौलत भी है. फिर भी वे अपना आलीशान पुश्तैनी मकान बेच रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट पर भावुक पोस्ट लिखकर दी है.
शेन वॉर्न ने किया, ‘हां, हम ब्रिगटन, विक्टोरिया का अपना पुश्तैनी मकान बेच रहे हैं. यह दुखद है, लेकिन मैं जानता हूं कि इस शानदार घर जो परिवार भी रहेगा, वह खुश रहेगा. वह यहां अपनी खूबसूरत यादें बनाएंगे.’ हालांकि, वॉर्न ने यह नहीं बताया है कि वे यह घर क्यों बेच रहे हैं.
Yes we are selling our family home on Dec the 5th in Brighton Victoria through JPDixon real estate ! Sad but I know this amazing house will make a family very happy & they will create their own amazing memories ! pic.twitter.com/ZRqJmfrNAg
— Shane Warne (@ShaneWarne) November 20, 2020
शेन वॉर्न ने 708 टेस्ट विकेट लिए हैं. 1990 के दशक में जब लेग स्पिन गेंदबाजी के भविष्य को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, तब वॉर्न की जादुई फिरकी ने सबकी दृष्टि बदलकर रख दी. उन्हें ‘सेंचुरी ऑफ द बॉल’ फेंकने का श्रेय हासिल है. उन्होंने इस जादुई गेंद पर माइक गैटिंग को बोल्ड किया था.