महावीर स्वामी की जय: रतलाम की मुमुक्षु सलोनी कटारिया बनीं शिक्षिता श्रीजी

महावीर स्वामी की जय: रतलाम की मुमुक्षु सलोनी कटारिया बनीं शिक्षिता श्रीजी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भगवान महावीर स्वामी की जय, जय जय कार राम गुरु की जय जय कार के उद्घोष के साथ शहर की सलोनी कटारिया की दीक्षा जोधपुर में गुरुवार को हुई। दीक्षा के बाद वर्तमान नामकरण साध्वीश्री शिक्षिता जी मसा किया गया। जोधपुर में आचार्यश्री रामलाल जी मसा के मुखारविंद से 5 जैन भागवती दीक्षाएं हुईं। जो दीक्षाएं हुईं उनका वर्तमान नामकरण किया गया। लक्ष्मण गुलेच्छा (कानोडिया, राज.) अब से नवदीक्षित लक्षित मुनि जी मसा, सुश्री रीना भंडारी, (शिरुड, महा.) अब से नवदीक्षिता रिभिता जी मसा, सुश्री सलोनी कटारिया, (रतलाम, मप्र.) अब से नवदीक्षिता साध्वीश्री शिक्षिता जी मसा, सुश्री दीप्ति धारीवाल, (लासलगांव, मप्र.) अब से नवदीक्षिता साध्वीश्री दीक्षिता जी मसा, सुश्री ट्विंकल ओस्तवाल, (बेंगलुरु, कर्नाटक) अब से नवदीक्षिता साध्वीश्री भाविता जी मसा का नामकरण किया गया। महेंद्र गादिया ने बताया कि इसी क्रम में हैदराबाद के विजयेंद्र- संगीता पितलिया की बेटी मुमुक्षु सुश्री कोमल पितलिया की दीक्षा 21 दिसंबर को होना संभावित है।



Source link