शूटिंग रिपोर्ट: कौन है यह महारानी जो मुख्यमंत्री बन गई

शूटिंग रिपोर्ट: कौन है यह महारानी जो मुख्यमंत्री बन गई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Huma Qureshi; Bollywood Actress Huma Qureshi Film Kachnariya Kothi Shooting In Madhya Pradesh Bhopal

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेबसीरीज महारानी की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस हुमा कुरैशी

  • भोपाल में चल रही महारानी फिल्म की शूटिंग में हुमा कुरैशी मुख्य किरदार में
  • कचनारिया कोठी में चल रही है फिल्म की शूटिंग

भोपाल में जैसे ही शुक्रवार को रोल…कैमरा…एक्शन की आवाज गूंजी। वैसे ही एक्ट्रेस हुमा कुरैशी कैमरे के साथ अपने डायलाॅग बोलते नजर दिखीं। यह नजारा है भोपाल सलामतपुर के पास कचनारिया कोठी का। यहां फिल्मकार सुभाष कपूर की वेबसीरीज महारानी की शूटिंग शुरु हुई। इसे करन शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। वुमन ओरिएंटेड इस फिल्म में वे एक पॉलीटिशियन का किरदार निभा रही हैं। कैसे एक लड़की गांव से निकलकर संघर्षाें के बीच चीफ मिनिस्टर बनती है। उसकी जर्नी में आए उतार-चढ़ावों को इस फिल्म में दिखाया जाएगा सूत्रों के मुताबिक हुमा भोपाल की अलग-अलग लोकेशंस पर लगभग एक महीने शूटिंग करेंगी।

महारानी के सेट पर क्लैप लेने के बाद क्लैपबोर्ड।

महारानी के सेट पर क्लैप लेने के बाद क्लैपबोर्ड।

शूटिंग से पहले यूनिट का हुआ कोरोना टेस्ट

कचनारिया कोठी में चल रही महारानी की शूटिंग में मुंबई से आने वालों यूनिट के लोगों का कोविड टेस्ट के कराने बाद एलाउड कर रहे हैं। विजिटर्स को शूटिंग पर एलाउड नहीं कर रहे हैं। सावधानी के साथ शूटिंग चल रही है।

कचनारिया कोठी में चल रही फिल्म महारानी का सेट।

कचनारिया कोठी में चल रही फिल्म महारानी का सेट।

गौरतलब है कि महारानी एक राजनीतिक ड्रामा सीरीज है। इसमें हुमा अपने राजनीतिक जीवन में आए उतार-चढ़ावों से गुजरती हुई दिखेंगी।बता दें कि इस सीरीज से सुभाष कपूर भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं।

सुभाष कपूर और हुमा कुरैशी इससे पहले 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में भी साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।



Source link