India vs Australia: ब्रैड हॉग ने साधा रोहित शर्मा पर निशाना (PC-Rohit, Hogg Instagram)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली महज 1 टेस्ट खेलकर वापस लौट जाएंगे जिसके बाद लगातार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी सौंपने की बात हो रही है, इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने ऐसी बात कह दी है जो रोहित शर्मा के फैंस को बिलकुल अच्छी नहीं लगेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 20, 2020, 3:53 PM IST
ब्रैड हॉग ने साधा रोहित शर्मा पर निशाना
एक फैन ने ब्रैड हॉग से पूछा कि अजिंक्य रहाणे को आखिरी 3 टेस्ट में कप्तान बनाने पर आपके क्या विचार हैं? इस पर हॉग ने जवाब दिया, ‘रहाणे अच्छा काम करेंगे. दूसरा एकलौता विकल्प रोहित शर्मा हैं लेकिन उनका विदेशी सरजमीं पर रिकॉर्ड प्लेइंग इलेवन में भी उनकी जगह पक्की नहीं करता.’
Rahane will do a fine job. The only other option would be Rohit but his record touring in Test Cricket provides no certainty of him holding a spot in the team. #Cricket #INDvAUS https://t.co/7sPXlw1PB5
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) November 16, 2020
तीसरी बार पिता बने एबी डिविलियर्स, घर आई नन्ही परी, देखें- PHOTOS
रोहित शर्मा का विदेश में बेहद खराब रिकॉर्ड
आपको बता दें रोहित शर्मा का विदेशी सरजमीं पर बेहद खराब रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया में उनका टेस्ट औसत सिर्फ 31 का है. इंग्लैंड में वो 2 टेस्ट पारियों में सिर्फ 34 रन बना सके हैं. साउथ अफ्रीका में भी रोहित शर्मा का टेस्ट औसत 15.37 है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका में 33.66 और वेस्टइंडीज में सिर्फ 25 के औसत से रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने विदेश में सिर्फ न्यूजीलैंड में 40.66 की औसत से 122 रन बनाए हैं. हालांकि रोहित शर्मा के लिए साल 2019-20 का सीजन गजब रहा. उन्होंने 6 टेस्ट पारियों में 92.66 के धमाकेदार औसत से 556 रन ठोके. यही वजह है कि टीम इंडिया को अब रोहित शर्मा से काफी आस हैं.