- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- In Gwalior, The Corporation Commissioner Came Out On The Streets, Cleaning The Inspector On Carelessness
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घासमंडी में निरीक्षण करते निगम अधिकारी।
ग्वालियर में सफाई व्यवस्था को लेकर अब निगम प्रशासन की नींद टूटी है। शनिवार सुबह नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन और स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने वार्ड 6 व 10 का निरीक्षण किया। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले सहायक सफाई दरोगा को हटाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सुभाषपुरी घासमंडी में गंदगी का ढेर मिला। मौके पर तत्काल सफाई कराई गई, जेटिंग मशीन से शौचालय साफ कराए गए। उसके बाद, गली मोहल्लों में घूम कर सफाई के निर्देश दिए।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
निरीक्षण के दौरान वार्ड 10 के डब्लूएचओ विजय पवार लापरवाही करता मिला। इलाके में न तो सफाई की गई थी न ही वह मौके पर मिला। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त स्वास्थ्य को डब्लूएचओ को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
घर के बाहर सड़क पर मलबा, जुर्माना
सुभाषपुरी में रोड पर मकान का मलबा मिलने पर आयुक्त द्वारा तत्काल 10 हजार रुपए का जुर्माना करने निर्देश मदाखलत अधिकारी महेंद्र शर्मा को दिए।