ग्वालियर के कोविड-19 अस्पताल में लगी आग, दो मरीज गंभीर रूप से झुलसे

ग्वालियर के कोविड-19 अस्पताल में लगी आग, दो मरीज गंभीर रूप से झुलसे


(वायरल वीडियो से ईमेज ग्रैब)

ग्वालियर के एडीएम किशोर कान्याल के मुताबिक अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर शार्ट सर्किट से यह आग भड़की थी. आग लगने के बाद यहां से नौ मरीजों को अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आग की वजह से दो मरीज झुलस गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 21, 2020, 9:06 PM IST

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोविड-19 अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस हादसे के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. यहां भर्ती मरीज अपनी जाने बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ग्वालियर के एडीएम किशोर कान्याल के मुताबिक अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर शार्ट सर्किट से यह आग भड़की थी. आग लगने के बाद यहां से नौ मरीजों को अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आग की वजह से दो मरीज झुलस गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.





Source link