छोटा पैकेट, बड़ा धमाका: भोपाल के 6 साल के नीश नेक्सट मास्टर किड्स कॉम्पिटीशन के विनर बने

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका: भोपाल के 6 साल के नीश नेक्सट मास्टर किड्स कॉम्पिटीशन के विनर बने


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भाेपाल20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स कॉम्पिटीशन में पहला स्थान पाने वाले नीश।

  • 25 हजार बच्चों के बीच दिखाया टैलेंट

कहते हैं कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। यह कहावत सच तब साबित हुई, जब नीश वाल्के जैसे 6 साल के बच्चे ने अपनी काबिलियत से इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यानी छोटे पैकेट ने किया बड़ा धमाल।

दरअसल, नीश वाल्के 4 साल की उम्र से प्रैक्टिस कर रहे हैं। सागर पब्लिक स्कूल के क्लास सेकंड के स्टूडेंट नीश वाल्के को डांस के साथ सिंगिंग और मॉडलिंग का भी शौक है। नीश यूट्यूब पर चल रही वर्कशॉप पर ही ट्रेनिंग लेते हैं। नीश वाल्के भोपाल के अनेक आयोजनों में प्रथम स्थान भी प्राप्त कर चुके हैं।

गौरतलब है कि इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूरे भारत से लगभग 25 हज़ार बच्चों ने भाग लिया था। अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देकर नीश ने ग्रैंड फिनाले में पहुंचकर प्रथम स्थान हासिल किया।



Source link