Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विश्विवधालय थाना
ग्वालियर में दोस्ती कर धोखा देने का मामला सामने आया है। एक अनजाने कॉल पर दोस्ती के बाद युवक ने छात्रा को मिलने बुलाया। इसके बाद एक होटल में ले जाकर गलत काम किया। घटना दो दिन पहले की है। छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रामनरेश सिंह यादव ने बताया कि थाटीपुर निवासी 20 वर्षीय युवती जीवाजी यूनिवर्सिटी की छात्रा है । एक सप्ताह पूर्व उसके मोबाइल पर एक अनजाना कॉल आया। कॉल करने वाले से कुछ समय के लिए बातचीत हुई। इसके बाद वह रोज कॉल करने लगा। चंद रोज में दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद कॉल करने वाले युवक शैलेन्द्र सिंह चौहान निवासी भिंड ने छात्रा को मिलने बुलाया। विश्वविद्यालय इलाके में युवक मिलने आया। यहां सें वह छात्रा को अपने साथ लेकर इंदरगंज थाना स्थित एक होटल में लेकर गया। होटल में उसने छात्रा के साथ गलत काम किया। छात्रा के विरोध पर धमकाकर उसे चुप रहने के लिए कहा। पहले छात्रा घबराई रही इसके बाद शुक्रवार शाम को थाना पहुंचकर शिकायत की है।