पिता के निधन के बावजूद
भारत नहीं लौटेंगे मोहम्मद सिराज, बीसीसीआई ने दिया था विकल्प
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के पिता मोहम्मद गाउस का शुक्रवार को निधन हो गया
- News18Hindi
- Last Updated:
November 21, 2020, 7:55 PM IST
बीसीसीआई ने सिराज को भारत लौटने की पेशकश
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि बोर्ड ने मोहम्मद सिराज से बातचीत की है. बीसीसीआई ने सिराज को भारत लौटने का विकल्प दिया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के साथ बने रहने का फैसला किया. मोहम्मद सिराज के इस फैसले का बीसीसीआई ने सम्मान किया और मुश्किल वक्त में उन्हें सांत्वना दी.
Team India fast bowler Mohammed Siraj lost his father. Siraj has decided to stay with the Indian contingent.
The BCCI shares his grief and will be supportive of Siraj in this extremely challenging phase.Statement: https://t.co/bi8CkrZ2Lc pic.twitter.com/u22O4XtpcA— BCCI (@BCCI) November 21, 2020
जानिए अब तक किन भारतीय क्रिकेटर्स को मिला पितृत्व अवकाश और किस की छुट्टियां हुई नामंजूर
अपने पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं सिराज
आपको बता दें सिराज (Mohammed Siraj) ने ऑस्ट्रेलिया में रुकने का फैसला अपने पिता के सपने की वजह से किया है. अपने पिता की मौत के बाद सिराज ने शुक्रवार को कहा था, ‘मेरे पिता का सपना था कि मैं देश का नाम रोशन करूं और वो मैं जरूर करूंगा. मैंने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े समर्थक को खो दिया है, ये बेहद ही दुखद पल है. मुझे देश के लिए खेलते देखना उनका सपना था.’ बता दें सिराज के पिता एक ऑटो चालक थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी और उन्हें किसी चीज की कमी नहीं होने दी. आज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सदस्य हैं.