30 से 40 हजार रुपये में खरीद सकते है शानदार बाइक्स, यहां मिलेगा बेस्ट ऑप्शन!

30 से 40 हजार रुपये में खरीद सकते है शानदार बाइक्स, यहां मिलेगा बेस्ट ऑप्शन!


सेकेंड हैंड बाइक खरीदने का बेस्ट ऑप्शन droom वेबसाइट पर मौजूद है.

यदि आप बजट (Budget) में किफायती बाइक (Affordable bike) खरीदना चाहते है तो आप droom वेबसाइट के जरिए बाइक खरीद सकते है. यहां आपको अलग-अलग कंपनी की बेहतरीन बाइक सस्ती कीमत पर मिल जाएगी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 21, 2020, 8:16 AM IST

नई दिल्ली. यदि आप सीमित बजट में बेहतर बाइक खरीदना चाहते है तो आपको सेकेंड हैंड बाइक खरीदनी चाहिए. अक्सर लोगों का मानना होता है कि सेकेंड हैंड बाइक कुछ खास नहीं होती. लेकिन हम आपको बता देते है कि जब आप ठीक से जांच पड़ताल के बाद बाइक खरीदते है. तो आप सेकेंड हैंड बाइक्स में अपनी जरूरत के हिसाब से अच्छी बाइक खोज सकते हैं.

अब लोगों के मन में सवाल उठना लाजमी है कि बेहतर सेकेंड हैंड बाइक के लिए वह कहां संपर्क करें. तो हम आपकी इस परेशानी का भी समाधान कर देते हैं. आप कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom के जरिए बेहतर सेकेंड हैंड बाइक खरीद सकते है. कंपनी की वेबसाइट पर आपको अलग-अलग कंपनी की कई बाइक मिल जाएगी. जिनके बारें में droom पर आपको विस्तृत जानकारी भी मिल जाएगी. हम आपके सामने droom पर मौजूद सेकेंड हैंड बाइक की डिटेल साझा कर रहे हैं हो सकता है इसमें से कोई बाइक आपको पसंद आ जाए….

यह भी पढ़ें: महिंद्रा MARAZZO पर आकर्षक ऑफर, जानिए इसकी कीमत
Yamaha SZR 150cc- ये बाइक यामाहा की सबसे बेहतरीन बाइक में शुमार है. droom वेबसाइट के अनुसार Yamaha SZR 150cc बाइक का ये मॉडल 2015 का है जो 16 हजार 935 किलोमीटर चली है इस बाइक को आप केवल 35 हजार 460 रुपये में खरीद सकते है. Bajaj V15 150cc- droom वेबसाइट के अनुसार ये बाइक 2018 का मॉडल है और आप इस बाइक को केवल 40 हजार रुपये में खरीद सकते है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 17 हजार किलोमीटर चली है.

यह भी पढ़ें: टोयोटा की इन कारों पर मिल रहा है धांसू ऑफर, जानिए कब तक मिलेगा फायदा

Mahindra Centuro 110cc- इस बाइक को आप 21 हजार 990 रुपये में खरीद सकते हैं. droom वेबसाइट के अनुसार ये बाइक 2016 का मॉडल है और ये अभी तक 51 हजार 500 किलोमीटर चली है

Hero Splendor plus 100cc- हीरो मोटोकॉर्प की Splendor plus 100cc बाइक droom वेबसाइट पर मौजूद है ये बाइक 2016 का मॉडल है. इस बाइक को आप 31 हजार 900 रुपये में खरीद सकते है. वेबसाइट के अनुसार Hero Splendor plus 100cc बाइक 9 हजार किलोमीटर चली है.

Bajaj Pulsar 150cc- बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली Bajaj Pulsar 150cc बाइक को आप droom वेबसाइट से केवल 10 हजार रुपये में खरीद सकते है. वेबसाइट पर बाइक का 2006 का मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है और ये बाइक 52 हजार किलोमीटर चली है.





Source link