Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1528 नए मामले आए सामने, 9 लोगों की मौत

Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1528 नए मामले आए सामने, 9 लोगों की मौत


उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 917 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. (AP Photo/Ajit Solanki)

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस (Corona virus) से सबसे अधिक 726 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 503, उज्जैन में 99, सागर में 131, जबलपुर में 216 और ग्वालियर में 172 लोगों की मौत हुई है.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के 1,528 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,89,546 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,138 हो गयी है. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, तथा भोपाल, जबलपुर (Jabalpur) , सागर, सतना, खंडवा में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 726 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 503, उज्जैन में 99, सागर में 131, जबलपुर में 216 और ग्वालियर में 172 लोगों की मौत हुई है. बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 378 नए मामले भोपाल जिले में सामने आए, जबकि इंदौर में 313, ग्वालियर में 96 और जबलपुर में संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,89,546 संक्रमित लोगों में से अब तक 1,76,006 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 10,402 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 917 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

 फैक्टरियों में काम करते हैं उन्हें इस कर्फ्यू से छूट मिलेगी
वहींं, कल खबर सामने आई थी कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. 21 नवंबर यानी आज रात से यह नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 21 नवंबर से अगले आदेश तक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. यह कर्फ्यू राज्य के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में लगाया गया है. जो लोग आवश्यक सेवाओं के लिए सर्विस करते हैं या फैक्टरियों में काम करते हैं उन्हें इस कर्फ्यू से छूट मिलेगी.





Source link