कोच की यंग प्लेयर्स को सीख: शुभमन के साथ फोटो शेयर कर बोले रवि शास्त्री- क्रिकेट पर अच्छी बातचीत से बढ़कर कुछ भी नहीं

कोच की यंग प्लेयर्स को सीख: शुभमन के साथ फोटो शेयर कर बोले रवि शास्त्री- क्रिकेट पर अच्छी बातचीत से बढ़कर कुछ भी नहीं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ अपनी फोटो शेयर की।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने रविवार को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा कि क्रिकेट के बारे में अच्छी बातचीत का कोई तोड़ नहीं।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलनी है। टीम के अभियान की शुरुआत 27 नवंबर से वन-डे मैच से होगी।

टीम की तैयारियों में व्यस्त हैं कोच
इससे पहले रवि शास्त्री ने प्रैक्टिस सेशन की फोटोज ट्विटर पर शेयर की थीं। फोटोज में उनके साथ हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर और शिखर धवन नजर आ रहे थे। कोरोना के बीच क्रिकेट शुरू होने पर टीम इंडिया के हेड कोच ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि काम पर लौटकर अच्छा लग रहा है।

कोहली ने टेस्ट की तैयारियां शुरू की
मंगलवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशंस से प्यार है’ (लव टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशंस)। वीडियो में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और स्पिनर रविंद्र जडेजा, कोहली को रेड और पिंक बॉल से प्रैक्टिस कराते दिख रहे थे।

बच्चे के जन्म के लिए दौरा बीच में छोड़ेंगे विराट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। कोहली ने अगस्त में ट्वीट किया था- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन



Source link