चोरों के निशाने पर शिक्षा विभाग कार्यालय: पुराने भवन में सोता रहा चौकीदार, नए भवन में हो गई चोरी

चोरों के निशाने पर शिक्षा विभाग कार्यालय: पुराने भवन में सोता रहा चौकीदार, नए भवन में हो गई चोरी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई चोरी ।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय चोरों के निशाने पर आ गया। बीती रात चौकीदार शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पुराने भवन में सो रहा था और नए भवन से चोर लगभग ढाई लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नए भवन में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बदमाश चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कक्ष में रखी टीवी, कम्प्यूटर, मॉनीटर, सीपीओ आदि चुरा ले गए। रविवार सुबह चौकीदार को चोरी होने की जानकारी मिली। कार्यालय में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। चौकीदार ने शिक्षा विभाग के लिपिक को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

बताया जाता है कि चौकीदार पास के ही पुराने भवन में सो रहा था। एफएसएल टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। चोरी गए सामान की कीमत लगभग ढाई रुपए है। जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि कार्यालय में सुरक्षा के लिए चौकीदार तैनात है लेकिन शनिवार की रात वह पास ही स्थित पुराने भवन में सो गया था।



Source link