अंबाती रायडू को टीम में नहीं चुनना गलती थी- देवांग गांधी (फोटो-आईपीएल 2020)
अंबाति रायडू (Ambati Rayudu) की जगह वर्ल्ड कप 2019 टीम में विजय शंकर को मौका दिया गया था, उनके चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को टीम में चुना गया.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 22, 2020, 7:24 AM IST
‘रायडू को वर्ल्ड कप 2019 के लिए नहीं चुनना गलती थी’
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा कि हां रायडू को वर्ल्ड कप 2019 में नहीं चुनना एक गलत फैसला था. गांधी ने कहा, ‘हां रायडू को नहीं चुनना गलती थी. आखिर हम भी इंसान हैं. उस समय लग रहा था कि हमने सही टीम चुनी है लेकिन बाद में लगा कि रायडू की मौजूदगी टीम की मदद करती. टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक दिन खराब क्रिकेट खेला और रायडू की गैरमौजूदगी एक बड़ा मुद्दा बन गई. मैं रायडू की प्रतिक्रिया को समझ सकता हूं.’
पिता की मौत से गम में डूबे मोहम्मद सिराज को किया सौरव गांगुली ने सलाम, कह दी ये बड़ी बात बता दें अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप 2019 की टीम में चयन ना होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया. रायडू की जगह विजय शंकर को मौका दिया गया जो बीच टूर्नामेंट में चोटिल हो गए थे और उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया जो सेमीफाइनल में बेहद ही खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे और वहीं से टीम इंडिया मैच हारकर बाहर हो गई.