Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीकमगढ़10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- बैंकों के अंदर पहुंच रहे बच्चे, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं
किसान क्रेडिड कार्ड की किश्त जमा करने गए व्यक्ति के साथ दो बच्चों ने मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। बच्चे बैग से रुपए निकालकर रफूचक्कर हो गए। घटना की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में दर्ज कराई, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया।
बैकुंडी निवासी 50 वर्षीय प्रभुदयाल पाठक शुक्रवार दोपहर एक बजे मध्यांचल ग्रामीण बैंक में किसान क्रेडिड कार्ड की किश्त जमा करने गए थे। छोटे बैग में 80 हजार रुपए रखकर बैंक पहुंचे। जहां उन्होंने काउंटर पर बैग रखकर जमा करने का पर्चा भरा। इसी दौरान बैंक के अंदर पहुंचे दो नाबालिगों ने भ्रमित करके बैग में रखे 80 हजार चोरी कर लिए।
जब वह जमा करने के दौरान बैग देखा तो उसमें से रुपए गायब थे। कुछ समझ नहीं आया। जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो बच्चे बैग से रुपए चोरी करते दिखाई दे रहे थे। पूरे घटनाक्रम की कोतवाली में शिकायत की, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। लगातार बैंकों में लापरवाही देखने मिल रही है।