तलघर में भड़की आग, दो घंटे में पाया काबू: ग्वालियर के बालाबाई का बाजार में में आग, कई घरों में भरा धुंआ, दहशत

तलघर में भड़की आग, दो घंटे में पाया काबू: ग्वालियर के बालाबाई का बाजार में में आग, कई घरों में भरा धुंआ, दहशत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के बालाबाई का बाजार में आग के बाद भरा धुंआ

रविवार की सुबह शहर के बालाबाई का बाजार स्थित रूपानी कॉम्प्लेक्स के तलघर में भरे कचरे में आग भड़क गई। आग का धुआं आसपास स्थित अन्य घरों में घुसने से परिवारों को दम घुटने का अहसास हुआ। लोग घरों से बाहर निलके। तत्काल दमकल दल को सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस आगजनी में किसी भी प्रकार की जनहानि के नुकसान की खबर नहीं है।

दमकल विभाग के नोडल अधिकारी डॉ.अतिबल सिंह ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि बालाबाई का बाजार स्थित रुपानी कॉम्प्लेक्स के तलघर में पड़े कचरे में किसी ने आग लगा दी। कुछ ही देर में आग बाहर से कचरे से अंदर भरे कचरे में फैल गई। कुछ ही देर में पूरे कॉम्प्लेक्स सहित बाजार के घरों में धुंआ भरने लगा। जब घुटन महसूस हुई तो लोग घरों से बाहर निकले। सूचना मिलते ही तत्काल महाराज बाड़ा से ए फायर बिग्रेड को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग की लपटे ज्यादा होने पर एक गाड़ी और भेजी गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।



Source link