फुटबॉल का गोल्डन अवॉर्ड: नॉर्वे के अर्लिंग हालंद ने गोल्डन बॉय और वेरोना की एशिया ब्रेगोंजी ने गोल्डन गर्ल अवाॅर्ड जीता

फुटबॉल का गोल्डन अवॉर्ड: नॉर्वे के अर्लिंग हालंद ने गोल्डन बॉय और वेरोना की एशिया ब्रेगोंजी ने गोल्डन गर्ल अवाॅर्ड जीता


  • Hindi News
  • Sports
  • Erling Haland Of Norway Won Golden Boy And Verona Striker Asia Braganji Won Golden Girl Award

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इटलीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अर्लिंग हालंद ने गोल्डन बॉय अवॉर्ड जीता है। वे नॉर्वे के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह अवाॅर्ड जीतने में सफल हुए हैं।

नॉर्वे के 20 साल के खिलाड़ी अर्लिंग हालंद ने गोल्डन बॉय और वेरोना की स्ट्राइकर एशिया ब्रेगोंजी ने गोल्डन गर्ल अवाॅर्ड जीता है।वे नार्वे के पहले खिलाड़ी है, जो इस अवॉर्ड को जीतने में सफल हुए। उन्होंने 2019-20सीजन में 40 मैचों में 44 गोल किए। जिसमें 10 गोल उन्होंने पहले चैम्पियंस लीग के 8 मैचों में किए थे। वहीं उन्होंने बोरुसिया डॉर्टमुंड गेम्स के 29 मैचों में 27 गोल किए। वे इस साल 11 मैचों में 11 गोल किए हैं।

बर्सिलोना के अंशु फटी को मिला सबसे ज्यादा ऑनलाइन वोटिंग

बर्सिलोना के अंशु फटी दूसरे और बार्यन म्यूनिख के अल्फोंसो डेविस तीसरे स्थान पर रहे।अंशु फटी को ऑन लाइन वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।

मैड्रिड के जोआओ फेलिक्स भी जीत चुके हैं यह अवॉर्ड

एटलेटिको मैड्रिड के जोआओ फेलिक्स ने पिछले साल यह अवॉर्ड जीता था। उन्होंने 34 मैचों में 33 गोल किए थे।

अवॉर्ड कौन देता है

गोल्डन अवॉर्ड इटालियन अखबार की टुट्‌टो स्पोर्ट की ओर से 21 साल से कम उम्र के फुटबॉल खिलाड़ियों को हर साल दिया जाता है। इसमें विनर का निर्णय ज्यूरी के अलावा ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर किया जाता है।

पिछले पांच सालों में अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर

साल

खिलाड़ी क्लब
2020 अर्लिंग हालंद रेड बुल सैल्जबर्ग, बोरुसिया डॉर्टमुंड
2019 जोआओ फेलिक्स, एटलेटिको मैड्रिड / बेनफिका
2018 मैथिज डी लिग्ट अजाक्स
2017 काइलन मबप्पे मोनाको / पीएसजी
2016 रेनाटो सांचे, बेनफिका / बायर्न म्यूनिख





Source link