Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीनाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- जनपद शिक्षा केंद्र में दिव्यांग एवं मंदबुद्धि बच्चों के लिए प्रतियोगिता
जनपद शिक्षा केंद्र परिसर में दिव्यांग एवं मंदबुद्धि बच्चों के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मंदबुद्धि बच्चों की रंगोली, चित्रकला, मेंहदी, दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्यांग बच्ची रक्षा यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। कोविड-19 की गाइडलाइनाें का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता- बीआरसी दीपचंद चौधरी ने बताया कि 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मंदबुद्धि छात्र कमल पिता खेमचंद अहिरवार सिरचौपी प्रथम, विनय लखेरा करोंदा द्वितीय एवं सुखदेव ठाकुर सिरचौपी तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं 25 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नमन लोधी पिपरासर प्रथम, रचना आदिवासी कलरावनी द्वितीय एवं समीक्षा यादव भानगढ़ तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रचना आदिवासी, द्वितीय रक्षा यादव ढांड एवं तृतीय स्थान पर समीक्षा यादव रही।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू अहिरवार बिल्धई बुजुर्ग एवं द्वितीय स्थान पर रक्षा यादव पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में रचना आदिवासी कलरावनी प्रथम, नमन सिंह लोधी पिपरासर द्वितीय एवं आयुषी अहिरवार बिल्धई बुजुर्ग तृतीय स्थान पर रही।
इसके अलावा अल्प दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों की श्रेणी प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में छात्रा मनीषा धानक बुखारा प्रथम, द्वितीय अजय रैकवार सिरचौपी तथा भावना अहिरवार तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बीआरसी दीपचंद चौधरी के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पेन, पेंसिल देकर पुरस्कृत किया।