बीच सड़क पर मनचलों की पिटाई करती पुलिस.
पुलिस (Police) ने इन दोनों मनचलों को महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं पुलिस बीच सड़क पर दो मनचलों को पीटते हुए दौड़ा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इन दोनों मनचलों को महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं पुलिस बीच सड़क पर दो मनचलों को पीटते हुए दौड़ा रही है. वहीं, सड़क पर इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी हुई है. पहले पुलिसकर्मियों ने दोनों को जमकर पीटा और इसके बाद सड़क पर ही कान पकड़कर उठक- बैठक करवाई.
#WATCH: Police make two persons do squats in Madhya Pradesh’s Dewas for allegedly sexually harassing women on streets. (21.11.2020) pic.twitter.com/hNFGZ1J8U4
— ANI (@ANI) November 22, 2020
अरविंद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है
बता दें कि मध्य प्रदेश में भी लड़कियों के साथ आए दिन छेड़खानी और रेप की घटनाएं आती रहती हैं. बीते महीने नरसिंहपुर में एक दलित महिला ने गैंगरेप के बाद खुदकुशी कर ली थी. 32 वर्षीय पीड़िता से चार दिन पहले तीन लोगों ने गैंगरेप किया था. महिला के परिवार का आरोप था कि पुलिस ने तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, पुलिस ने रेप के एक आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. गादरवारा से एसडीओपी एसआर यादव ने बताया था कि गोतितोरिया पुलिस आउटपोस्ट के असिस्टेंट सब इंस्पेकर मिश्रीलाल कोडापा को मामले में ढिलाई बरतने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ”हमने अरविंद और पारसू चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जो पीड़िता के समुदाय से ही हैं.” उन्होंने आगे बताया था कि अरविंद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य की तलाशी चल रही है.