पिछले कुछ समय से पृथ्वी शॉ का नाम एक्ट्रेस प्राची सिंह से जुड़ रहा है (फोटो क्रेडिट: प्राची सिंह इंस्टाग्राम /पृथ्वी शॉ ट्विटर )
एक्ट्रेस प्राची सिंह ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने बैली डांस का एक शानदार वीडियो शेयर किया. जिस पर रिएक्ट करने में पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) ने एक पल की भी देरी नहीं की
- News18Hindi
- Last Updated:
November 23, 2020, 8:18 PM IST
जहां शॉ के हर पोस्ट पर प्राची सिंह कमेंट करती हैं, वहीं वह भी इस एक्ट्रेस की पोस्ट को लाइक करना नहीं भूलते. प्राची ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बैली डांस का एक वीडियो शेयर किया, जिस पर शॉ फिदा हो गए और उन्होंने प्राची के पोस्ट शेयर करने के कुछ ही मिनट के भीतर उसे लाइक भी कर दिया.
अब ऑस्ट्रेलिया में शॉ से उम्मीद
कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से पहले शॉ चोट की वजहों से क्रिकेट कम खेल पाए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी की थी लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. वहीं यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. आईपीएल के शुरुआती मैचों में तो उनके बल्ले से रन निकले, मगर बाद में वह अपनी लय खो बैठे और वापसी नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें :
IPL शुरू होते ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया था ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर, अब भारत के खिलाफ करेगा वापसी
अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हर किसी को उनसे काफी उम्मीद है. वहीं प्राची सिंह की बात करें तो एक्टिंग की इंडस्ट्री में नई आई हैं. उन्होंने कलर्स के मशहूर नाटक उड़ान में काम किया है. प्राची सिंह मॉडल भी हैं और वो बेहतरीन डांस भी करती हैं. प्राची सिंह बैले डांस भी गजब का करती हैं.