एक्‍ट्रेस प्राची सिंह के बैली डांस पर फिदा हुए पृथ्‍वी शॉ, देखें Video

एक्‍ट्रेस प्राची सिंह के बैली डांस पर फिदा हुए पृथ्‍वी शॉ, देखें Video


पिछले कुछ समय से पृथ्‍वी शॉ का नाम एक्‍ट्रेस प्राची सिंह से जुड़ रहा है (फोटो क्रेडिट: प्राची सिंह इंस्‍टाग्राम /पृथ्‍वी शॉ ट्विटर )

एक्‍ट्रेस प्राची सिंह ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने बैली डांस का एक शानदार वीडियो शेयर किया. जिस पर रिएक्‍ट करने में पृथ्‍वी शॉ(Prithvi Shaw) ने एक पल की भी देरी नहीं की


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 23, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्‍ली. भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर है और मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. महज 18 साल की उम्र में शानदार शतक जड़कर टेस्‍ट क्रिकेट में कदम रखने वाले शॉ (Prithvi Shaw) को देश का भविष्य माना जाता हैं. उनकी तुलना सचिन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से की जाती है. इस समय पृथ्वी शॉ की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक्ट्रेस प्राची सिंह को डेट कर रहे हैं. ऐसा अंदाजा सोशल मीडिया पर उनके कुछ कमेंट्स को देखकर लगाया जा रहा है.
जहां शॉ के हर पोस्‍ट पर प्राची सिंह कमेंट करती हैं, वहीं वह भी इस एक्‍ट्रेस की पोस्‍ट को लाइक करना नहीं भूलते. प्राची ने सोमवार को इंस्‍टाग्राम पर बैली डांस का एक वीडियो शेयर किया, जिस पर शॉ फिदा हो गए और उन्‍होंने प्राची के पोस्‍ट शेयर करने के कुछ ही मिनट के भीतर उसे लाइक भी कर दिया.

अब ऑस्‍ट्रेलिया में शॉ से उम्‍मीद

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से पहले शॉ चोट की वजहों से क्रिकेट कम खेल पाए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी की थी लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. वहीं यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. आईपीएल के शुरुआती मैचों में तो उनके बल्‍ले से रन निकले, मगर बाद में वह अपनी लय खो बैठे और वापसी नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें : 

IPL शुरू होते ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया था ऑस्‍ट्रेलिया ऑलराउंडर, अब भारत के खिलाफ करेगा वापसी

महान क्रिकेटर लारा ने पूछा-ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार क्‍यों नहीं हो सकते टीम इंडिया का हिस्‍सा?

अब ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर हर किसी को उनसे काफी उम्‍मीद है. वहीं प्राची सिंह की बात करें तो एक्टिंग की इंडस्ट्री में नई आई हैं. उन्होंने कलर्स के मशहूर नाटक उड़ान में काम किया है. प्राची सिंह मॉडल भी हैं और वो बेहतरीन डांस भी करती हैं. प्राची सिंह बैले डांस भी गजब का करती हैं.





Source link