Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सैलाना ओवरब्रिज से पुलिस ने दो युवकों को अवैध शराब ले जाते गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया पावर हाउस रोड स्थित दुकान से शराब लेकर सज्जन मिल रोड स्थित दुकान पर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों के साथ सज्जन मिल रोड दुकान के मैनेजर और पावरहाउस रोड दुकान के सेल्समैन को भी आरोपी बनाया है। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र थाने के सब इंस्पेक्टर अल्केश सिंगडा ने बाइक (एमपी 43डीजेड 0601) पर थैली में अंग्रेजी शराब की 10 बॉटल और 40 पव्वे ले जा रहे पवन पिता चंद्रप्रकाश शर्मा (30) निवासी नयागांव और संजय पिता दयाशंकर पाण्डेय (40) निवासी कानपुर हाल मुकाम पद्मश्री शराब की दुकान को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत 9740 रुपए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया मैनेजर विश्वेश्वर दयाल ने पावर हाउस रोड के सेल्समैन अनिल जायसवाल से शराब लाने के लिए कहा था।