कार पार्किंग का सबसे खराब तरीका!, जिसे देखकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

कार पार्किंग का सबसे खराब तरीका!, जिसे देखकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी


पार्किंग के दौरान हादसे का शिकार हुई कार. (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Video) के बारे में जब जानकारी जुटाई गई. तो पता चला कि ये वीडियो यूके (UK) के Manningtree शहर का है. जहां एक व्यक्ति अपनी Porsche sports कार को पार्क करने की कोशिश कर रहा था और जरा सी गलती में हादसे का शिकार हो गया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 23, 2020, 9:44 AM IST

नई दिल्ली. कार पार्क करना सबके बस की बात नहीं होती. कार पार्क करने में तब और मुश्किल होती है जब आपके पास Porsche sports कार हो. जो 2.8 सेकेंड में 0 से 62 मील प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. आपको बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर Porsche sports कार की पार्किंग का एक मजेदार वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कार का ड्राइवर Porsche sports का पार्क करने की कोशिश करता है. लेकिन अचानक ही वो गलती से कार के ब्रेक की जगह रेस पर पैर रख देता है और पलक झपकते ही Porsche sports कार सामने खड़ी कार को हिट करके स्ट्रीट पर खड़ी एक अन्य कार के उपर जाकर पार्क हो जाती है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जब जानकारी जुटाई गई. तो पता चला कि ये वीडियो यूके (UK) के Manningtree शहर का है. जहां एक व्यक्ति अपनी Porsche sports कार को पार्क करने की कोशिश कर रहा था और जरा सी गलती में हादसे का शिकार हो गया. पार्किंग के दौरान Porsche sports कार की दुर्घटना का वीडियो पड़ोस के घर में लगे एक सीसीटीवी में कैप्चर हो गया. जिसे जब सोशल मीडिया पर डाला गया. तो ये तेजी से वायरल हो गया. आपको बता दें इस वीडियो को अभी तक 4.3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है.

हादसे में ड्राइवर को नहीं आई कोई चोट- Porsche sports कार को पार्क करने के दौरान हादसे का शिकार हुआ ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है. युवक के पड़ोसियों ने बताया कि हादसे के वक्त जबरदस्त आवाज आई थी. जिसके बाद घरों से काफी सारे लोग बाहर निकले और उन्होंने देखा की Porsche sports कार एक दूसरी कार के ऊपर पार्क हुई है. जब हमने नजदीक जाकर देखा तो Porsche sports कार का ड्राइवर पूरी तरह से ठीक था. उसे हादसे में ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई थी. यह भी पढ़ें: Skoda और Volkswagen की ये कार जल्द होगी लॉन्च, जानिए इनकी संभावित कीमत सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे- Porsche sports कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मजे लिए और एक के बाद एक ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.





Source link