काला का ‘काला-पीला’ सब ध्वस्त: हिस्ट्रीशीटर काला के यहां पहुंची 40 लोगों की टीम, अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर

काला का ‘काला-पीला’ सब ध्वस्त: हिस्ट्रीशीटर काला के यहां पहुंची 40 लोगों की टीम, अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Anti Mafia Campaign In Madhya Pradesh Indore; Ravi Kala House Demolish By Police administration

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काला के मकान पर जेसीबी चली, मकान गिरता देख रो पड़ी बुजुर्ग महिला।

रावजी बाजार क्षेत्र के गुंडे रवि काला के अवैध निर्माण को प्रशासन ने सोमवार को जमींदोज कर दिया गया। करीब एक घंटे चली कार्रवाई में टीम ने साउथ हरसिद्धि क्षेत्र में बने काला के मकान को ध्वस्त कर दिया। इसमें परिवार के कुछ लोग भी रहे रहे थे। कार्रवाई करने गई टीम का परिवार की महिलाओं ने विरोध भी किया।

करीब एक घंटे की कार्रवाई में मकान को जमींदोज कर दिया गया।

करीब एक घंटे की कार्रवाई में मकान को जमींदोज कर दिया गया।

निगम की रिमूवल अधिकारी लता अग्रवाल, तहसीलदार सुदीप मीणा सुबह करीब 40 लोगों की टीम के साथ जेसीबी मशीन लेकर कार्रवाई के लिए पहुंचे। तहसीलदार सुदीप मीणा ने बताया कि रावजी बाजार के हिस्ट्रीशीटर रवि काला के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। अवैध होने के साथ ही मकान जर्जर भी था, जो गिरने पर लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकता था। वहीं, कार्रवाई करने पहुंची टीम को यहां परिवार की महिलाओं द्वारा किए गए विरोध का सामना भी करना पड़ा। घर तोड़ रही टीम को परिवार की एक महिला ने कहा कि आप इसे अवैध कह रहे हो, जबकि यह वैध है।

मकान को टूटता देख परिवार की बुजुर्ग की आंखें डबडबा गईं। वृद्धा ने कहा कि मोहल्ले में रहते मुझे 50 साल हो गए। मैं यहीं पर जवान से बुजुर्ग हो गई। यह पट्टे का मकान है, जिसे मैंने खरीदा था। यह कोई काला का मकान नहीं था। उसका मकान तो पहले ही तोड़ दिया। आखिर मेरे मकान को क्यों ढहा दिया। मुझे एक ही दिन में सड़क पर ला दिया। मेरे पास कागज हैं मैं कोर्ट जाऊंगी।



Source link