क्रोएशिया और सर्बिया के बीच प्रदर्शनी मैच के बाद नोवाक जोकोविच कोविड-19 पॉजिटिव आए थे.
पहले शेड्यूल के मुताबिक, 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को कई वजहों से बार-बार स्थगित किया जा रहा था, लेकिन इनमें से एक वजह सर्बियन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का कोरोना वायरस पॉजिटिव आना भी रही.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 23, 2020, 2:12 PM IST
क्रोएशिया और सर्बिया के बीच प्रदर्शनी मैच के बाद नोवाक जोकोविच कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ आईपीएल को रद्द करने को लेकर हुई बातचीत का खुलासा किया. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में धूमल ने कहा, ”नोवाक जोकोविच के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हमारा दिमाग दो तरफ था. बहुत सारे लोग आईपीएल नहीं कराने के लिए हमसे कह रहे थे.”
IPL 2021 में बदल सकता है बड़ा नियम, प्लेइंग XI में हो सकते हैं 5 विदेशी खिलाड़ी
उन्होंने आगे कहा, ”अगर किसी खिलाड़ी के साथ कुछ हो जाए तो क्या होगा? आईपीएल लगभग तीन महीने तक चलेगा. हालांकि, जय ने कहा कि हमें आगे बढ़ना चाहिए, वह हम सभी की तुलना में अधिक आश्वस्त थे.” धूमल ने इस साल होने वाले वित्तीय लाभ के बारे में बताया, जो आईपीएल की वजह से हो पाया.अरुण धूमल ने कहा, ”बोर्ड पिछले आईपीएल की तुलना में लागत में लगभग 35 प्रतिशत की कटौती करने में सफल रहा. हमने महामारी के दौरान 4,000 करोड़ रुपये कमाए. हमारी टीवी दर्शकों की संख्या में लगभग 25 प्रतिशत इजाफा हुआ. हमें सबसे ज्यादा ओपनिंग मैच (मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स) में दर्शक मिले.”
INDvsAUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI में कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड, जानें कौन पड़ा है किस पर भारी
उन्होंने कहा, ”जिन लोगों को हम पर संदेह था, वह हमारे पास आए और आईपीएल करवाने के लिए हमारा शुक्रिया अदा किया. अगर इस साल आईपीएल नहीं होता तो क्रिकेटरों का एक साल खो जाता.” बता दें कि 10 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 का फाइनल मैच खेला गया. इस फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात देकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया.