Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक अच्छा छायाकार वह होता है जो शिक्षाप्रद फोटो खींचे, उसके फोटो से समाज में सकारात्मक संदेश जाए व समस्या हल हो तो वह फोटो बहुत उपयोगी साबित होते हैं तथा उस छायाकार की इससे काबिलियत का पता चलता है। यह बात मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने कही। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में उन्होंने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर स्व. रामचंद्र मीना देवी पोरवाल स्मृति छायांकन स्पर्धा के दो वर्गों के विजेताओं को सम्मानित करते कहा कि अच्छा फोटो हो तो उसकी कद्र भी होती है तथा फोटो खींचने वाले का भी सम्मान बढ़ता है। नए छायाकारों को डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए बेहतर से बेहतर परिणाम देना चाहिए। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल व रोटरी क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पुरुष वर्ग में प्रथम देवेंद्र वाघेला, द्वितीय शरण सिंह, तृतीय अभी बोथरा तथा ओपन वर्ग में प्रथम अंकित पोरवाल, द्वितीय प्रियांशी सोनी, तृतीय तन्वी जावेद रहे। विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता, रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रकाश लखानी, सचिव दीप्ति कोठारी, संयोजक राकेश पोरवाल, प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य रमेश सोनी, भुवनेश पंडित ने सम्मानित किया। अतिथि डीआरएम गुप्ता को स्मृति चिन्ह दिया गया।