Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेयू के गेट पर धरना देते छात्र
सोमवार दोपहर 4 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय में मांगों को लेकर चर्चा करने पहुंचे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जब जेयू के प्रोफेसर आए, तो उनसे भी छात्रों की बहस हुई। इस दौरान 2 घंटे जेयू में हंगामा चलता रहा। आखिर में कुल सचिव आनंद मिश्रा से मुलाकात और आश्वासन के बाद स्थिति संभली।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव यतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र सोमवार को जेयू पहुंचे। छात्र अपनी पांच मांगों के निराकरण के लिए आए थे। भीड़ को देखते हुए जेयू के गार्ड ने गेट लगा दिए। साथ ही, प्रशासनिक भवन के गेट बंद कर दिए। सभी छात्र गेट के बाहर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। समस्या सुनने कोई नहीं आया, तो हंगामा शुरू कर दिया। ऐहतियात के तौर पर जेयू प्रबंधन ने पुलिस बुला ली। पुलिस के आते ही छात्रों से बहस शुरू हो गई। छात्रों का कहना था कि नर्सिंग में टॉपर छात्रों को शून्य नंबर दिए गए हैं। अगर आपके किसी के साथ ऐसा होता, तो कैसा लगता। जेयू के प्रोफेसरों से भी बहस हुई। इसके बाद कुलसचिव आनंद मिश्रा उनकी समस्या सुनने के लिए पहुंचे और उनके आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ।