आईपीएल के इस सीजन में पृथ्वी शॉ ने काफी निराश किया (फोटो क्रेडिट: आईपीएल ट्विटर हैंडल)
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra ) ने कहा कि अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ऐसा ही करते रहे तो टीम को उन्हें बाहर करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 23, 2020, 5:02 PM IST
शॉ के प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि युवा खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में आगाज तो बेहतरीन किया था, मगर बाद में वह अपने प्रदर्शन को नियमित नहीं रख पाए. शॉ को पहले चरण में टीम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जगह दी गई थी. मगर वो इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे. ज्यादातर मौकों पर शॉ जल्दी विकेट गंवा बैठे. आकाश चोपड़ा ने शॉ के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि शॉ ज्यादातर बार एक ही तरह से आउट हुए और उसके बावजूद वह अपनी इस गलती से नहीं सीख रहे थे. चोपड़ा ने तो यहां तक भी कह दिया कि शॉ को आउट होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा था.
यह भी पढ़ें :
INDvsAUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI में कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड, जानें कौन पड़ा है किस पर भारीइरफान पठान ने लिए अपने बड़े भाई यूसुफ के मजे, मेहनत के पसीने को बताया पानी
रवैया न बदलने से बढ़ती हैं परेशानी
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि शॉ काफी युवा खिलाड़ी हैं. ऐसे में हर कोई निरंतरता की उम्मीद करता है. ऐसा हो सकता है कि किसी एक दिन आपका स्ट्राइक रेट अच्छा न हो, मगर जब आप अपने रवैये में ही बदलाव नहीं करता चाहते हों तो परेशानी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि शॉ बार बार एक ही तरह से आउट हुए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर शॉ ऐसा ही करते रहे तो टीम को उन्हें बाहर करने में कोई परेशानी नहीं होगी. टूर्नामेंट के पहले चरण में शॉ ने केकेआर के खिलाफ 66 रन, आरसीबी के खिलाफ 42 रन बनाए थे. उन्होंने 13 मैचों में महज 228 रन ही बनाए थे.