मुख्यमंत्री सचिवालय से सफाई आई है कि सीएम शिवराज के काफिले से कोई वाहन नहीं टकराया है.
शिवराज सिंह (Shivraj singh) शहर के औचक निरीक्षण पर थे, जिसकी जानकारी प्रशासन को नहीं थी. जबकि कमलनाथ (Kamalnath) अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वहां से गुजर रहे थे.
राजधानी में आज वीवीआईपी रोड पर एक साथ दो वीआईपी के काफिले आ जाने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा गयी. राजधानी में सरकारी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला जिस समय वीआईपी रोड पर आया, उसी समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का काफिला भी वहां से गुजरा. शिवराज के औचक निरीक्षण के कारण पुलिस को उसकी जानकारी नहीं लगी और दोनों ही वीवीआईपी के काफिले एक साथ वीआईपी रोड पर आ जाने के कारण अफरा तफरी मच गयी. सीएम शिवराज वीआईपी रोड पर अचानक रुक कर निरीक्षण करने लगे. इसलिए एयरपोर्ट से आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले को रोक दिया गया.

औचक निरीक्षण के दौरान बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था
सीएम शिवराज का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो काफिले में चल रहे लोगों को गाड़ी धीरे चलाने के लिए कह रहे हैं.सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा निकल लेने निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औचक निरीक्षण की जानकारी किसी को नहीं दी. इसके कारण सीएम शिवराज के रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं लगाई गई. उनका काफिला अचानक वीआईपी रोड पर आ गया, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ का एयरपोर्ट से आने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था. एक साथ दो वीवीआईपी के काफिले एक साथ वीआईपी रोड पर आने के काऱण आम जनता और अफसर सब बदहवास हो गए.
बाद में दी सफाई
हालांकि वीआईपी रोड पर हुए इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से सफाई आई है कि सीएम शिवराज के काफिले से कोई वाहन नहीं टकराया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले से कुछ गाड़ियों की टक्कर हुई है.