वितरण कंपनी का रिकॉर्ड: दीपावली के बाद भी बिजली की जबर्दस्त डिमांड, जिले में एक ही दिन में 78 लाख यूनिट की सप्लाई

वितरण कंपनी का रिकॉर्ड: दीपावली के बाद भी बिजली की जबर्दस्त डिमांड, जिले में एक ही दिन में 78 लाख यूनिट की सप्लाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Even After Diwali, There Is Tremendous Demand For Electricity, Supply Of 78 Lakh Units In A Single Day In The District

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दीपावली के बाद भी बिजली की डिमांड जबर्दस्त बनी हुई है और बिजली की डिमांड हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। रतलाम जिले में बिजली की डिमांड 78 लाख यूनिट रही जो एक रिकॉर्ड है। चूंकि रबी का सीजन चल रहा है और सिंचाई हो रही है। नतीजतन आगे भी डिमांड ज्यादा रहने की उम्मीद है और आगामी दिनों में बिजली की डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है। डिमांड में पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है। रतलाम में जहां एक दिन में 78 लाख यूनिट की बिजली डिमांड रही और पूरे कंपनी क्षेत्र में पिछले तीन दिन में 30 करोड़ यूनिट की बिजली डिमांड आई है जो भी कंपनी क्षेत्र में एक रिकॉर्ड है। बोवनी के बाद अब किसानों ने सिंचाई शुरू कर दी है। इससे दीपावली बाद और तापमान में गिरावट के बाद भी बिजली की डिमांड जबर्दस्त बनी हुई है। सिंचाई में कंपनी 30 लाख यूनिट से ज्यादा की सप्लाई कर रही है।

मॉनिटरिंग शुरू : डिमांड में इजाफा होने के बाद समाधान करने का तंत्र सुचारु किया

बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बताया बिजली की डिमांड में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। पिछले तीन दिन में हमने 30 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई की है जो एक रिकॉर्ड है। सप्लाई में दिक्कत ना आए इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कंपनी क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के अधीक्षण यंत्री आपूर्ति की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। तकनीकी समस्या आने पर तुरंत समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रबी की सीजन में सिंचाई के लिए बिजली की मांग काफी अधिक है। सिंचाई के लिए ही कंपनी स्तर पर रोज साढ़े चार करोड़ से ज्यादा यूनिट की आपूर्ति की जा रही है। उपभोक्ताओं को सप्लाई बराबर मिले इस पर हमारा फोकस है।



Source link