सेक्स रैकेट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में पुलिस (Police) ने बड़े सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है.
उज्जैन नाना खेड़ा थाना पुलिस और साइबर सेल ने अलखनंदा कालोनी में संचालित होने वाले सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. पुलिस ने यहां से सेक्स रैकेट में शामिल 5 युवतियां और 7 पुरुष को गिरफ्तार भी किया है. दरअसल नानाखेड़ा थाना अंतर्गत अलकनंदा नगर में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने यहां से 5 लड़कियो और 7 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है.
संयुक्त कार्रवाई की गई
नानाखेड़ा क्षेत्र के सीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉसमॉस मॉल के पीछे अलकनंदा नगर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इस पर नानाखेड़ा पुलिस ने सायबर सेल की टीम के साथ यहां दबिश मारी और देह व्यापार करते 12 लड़के लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल पुलिस ने एक सदस्य को ग्राहक बनाकर भेजा गया और इस सैक्स रैकेट का पर्दाफ़ाश किया. गौरतलब है कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में पहले भी कई बार सैक्स रैकेट पकड़ाए जा चुके.