AUS के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर Graeme Smith की नजर, दर्शकों को लेकर जताई ये उम्मीद

AUS के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर Graeme Smith की नजर, दर्शकों को लेकर जताई ये उम्मीद


सिडनी: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) को उम्मीद है कि 2018 के गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले साल पहली बार उनके देश का दौरा करेगी तो मैदान पर दर्शकों की वापसी होगी.

यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav के सपोर्ट में आए Brian Lara, तारीफ में कही ये बात

सीएसए में चल रही रजनीति उठापटक और देश के कोविड-19 को नियंत्रित करने के नाकाम रहने के बावजूद स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के अगले साल होने वाले दौरे को लेकर सस्पेंस को दूर करने की कोशिश की. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से लगभग 21,000 लोगों की मौत हो गई है जबकि 765,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने कहा, ‘हमारी नजरें ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर टिकी हैं, उम्मीद करते हैं कि कोविड-19 के साथ अगर सब कुछ सही हुआ तो कुछ दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो काफी ज्यादा रोमांचक होगा.’

क्रिकेट साउथ अफ्रीकी ने फरवरी-मार्च में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के कार्यक्रम को आखिरी रूप नहीं दिया है लेकिन स्मिथ ने कहा कि न्यूलैंड्स पर निश्चित तौर पर मैच का आयोजन होगा जहां 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण हुआ था.
(इनपुट-भाषा)





Source link