भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी है. पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर, तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा. दौरा शुरू होने से पहले देखते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ खास आंकड़े और रिकॉर्ड्सः
1. कुल मैच
140 मैच खेलेभारत ने जीते- 52
भारत ने हारे- 78
परिणाम नहीं निकला- 12
विराट कोहली के पितृत्व अवकाश का कोच रवि शास्त्री ने किया सपोर्ट, बोले- ऐसे पल बार-बार नहीं आते
2. ऑस्ट्रेलिया में
कुल मैच खेलेः 96
भारत ने जीतेः 39
भारत ने हारेः 51
परिणाम नहीः 6
3. पिछले पांच मैचों में ऐसा रहा परिणाम:
भारत ने बेंग्लुरु में 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया
भारत ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया को 2020 में 36 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में 2020 में भारत को 10 विकेट से हराया
भारत ने 2019 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में भारत को 2019 में 35 रन से हराया
4. ऑस्ट्रेलिया में पिछले पांच वनडे
भारत ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया को ओवल में 36 रन से हराया
भारत ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में 6 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में सिडनी में भारत को 34 रन से हराया
भारत ने 2016 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में कैनबरा में भारत को 25 रन से हराया
IPL 2021 में बदल सकता है बड़ा नियम, प्लेइंग XI में हो सकते हैं 5 विदेशी खिलाड़ी
5. अधिकतम स्कोरः
2019 में ओवल में 5 विकेट पर 352
6. निम्नतम स्कोरः
सिडनी में 1981 में 25.5ओवर में 10 विकेट पर 63 रन
7. सबसे बड़ी जीतः
चेम्सफोर्ड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया 1983 में 118 रन से हराया
8. बल्लेबाजी रिकॉर्ड्स
अधिकतम स्कोरः रोहित शर्मा पर्थ में 2016 में नाबाद 171 रन
अधिकतम साझेदारीः वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह के बीच चौथी विकेट के लिए 2004 में सिडनी में 213रन की
रामचंद्र गुहा के आरोप, आज भी भारतीय क्रिकेट को चला रहे श्रीनिवासन, गांगुली की भी आलोचना
9. गेंदबाजी रिकॉर्ड्स
एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी फिगर
अजित आगरकरः मेलबर्न में 9.3 ओवर में एक मेडन रखते हुए 42 रन देकर 6 विकेट
युजवेंद्र चहलः मेलबर्न में 2019 में 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट
10. विकेटकीपिंग रिकॉर्ड्स
एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह (5) चार कैच और एक स्टंप्स, मेलबर्न में 2008 में