टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (फ़ोटो: केविन लामार्क / रॉयटर्स)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अब तक कुल 40 लाख कारें भारतीय रोड पर उतारी हैं. इस खास उपलब्धि पर टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर टाटा मोटर्स को बधाई दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 23, 2020, 4:49 PM IST
इस वीडियो में टाटा मोटर्स की अब तक की यात्रा के बारे में पूरी कहानी बताई गई. बीते दशक के बारे में इस पूरी कहानी को बताने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी आवाज़ दी है. रतन टाटा ने अपने मैसेज में लिखा, ‘4 मिलियन के माइलस्टोन पूरा करने के लिए बधाई! आगे के रास्ते के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं.’
Congratulations on the 4 million milestone! I wish you all the very best for the road ahead.@TataMotors @TataMotors_Cars https://t.co/eMlRFkxjhk
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) November 23, 2020
यह भी पढ़ें: Renault KIGER का टीजर हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट इस वीडियो को सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया था. यह वीडियो 1945 की एक दृश्य के साथ शुरू हुआ था, जब इस कंपनी की शुरुआत हुई थी. इसके बाद अगले कई दशकों की यात्रा को दर्शाया गया. इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि कैस बीते कई दशकों में टाटा मोटस ने कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के बीच खुद की पहचान बनाई है.
इसमें यह भी बताया गया है कि कैसे कंपनी ने देश में सबसे सुरक्षित और बेहतरीन प्रोडक्ट्स तैयार करती है. इस वीडियो में टाटा मोटर्स की मौजूदा Tiago, Tigor, Nexon, Altroz और Harrier को हाईलाईट किया गया है.
यह भी पढ़ें: Kia Seltos के डीजल वेरिएंट में आई खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई गाड़ियां
हाल ही में टाटा मोटर्स को पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में तीसरे पायदान पर पहुंचने में कामयाबी मिली है. टाटा मोटर्स से आगे मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) है. टाटा मोटर्स की वाहन ग्लोबल व्हीकल एनसीएपी टेस्ट (Global Vehicle NCAP Test) में अच्छा करने लगी हैं. हाल ही में हुए इस टेस्ट में Nexon और Altroz को पांच स्टार मिले हैं जबकि Tiago और Tigor 4 स्टार मिला है.