Honda City हैचबैक
Honda City हैचबैक में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 bhp की मैक्सिमम पावर और 173nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 24, 2020, 12:31 PM IST
लीक हुई इमेज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि होंडा सिटी हैचबैक को तीन वेरिएंट्स 1.0 टर्बो S+, 1.0 टर्बो SV और 1.0 टर्बो RS में आ सकती है. सिटी-सेडान पर आरएस-स्पेक वेरिएंट के समान ही रेंज-टॉपर है. अगर इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन दिया जाएगा, जो जो 120 bhp की मैक्सिमम पावर और 173nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
होंडा सिटी हैचबैक में 185/55 सेक्शन टायर के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी टेल लैंप, होंडा स्मार्ट की-सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन के साथ ऑटोमैटिक AC दिया जाएगा. ये Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ आएगी. 8 इंज टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-एंगल पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, हिल स्टार्ट एसिस्ट मिलने की उम्मीद है.हाल ही में होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू 5th जेनरेशन होंडा सिटी को बुधवार को भारत में लॉन्च किया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू है. नई होंडा सिटी भारत की पहली कनेक्टेड कार है, जिसमें एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी दी गई है. नई होंडा सिटी अपने सेगमेंट में सबसे लंबी (4549 मिमी) और चौड़ी (1748 मिमी) सेडान होगी. इसकी हाइट 1489 mm और व्हीलबेस 2600 mm है.
ये भी पढ़ें : आ रही है नई Jeep Compass, पहली बार मिलेंगे ये दामदार फीचर्स, जानिए कब होगी लॉन्च
इंजन स्पेसिफिकेशंस
नई होंडा सिटी में BS6 कंप्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प रहेंगे. इसमें वीटीसी (वेरीएबल वॉल्व टाइमिंग कंट्रोल) के साथ नया 1.5 लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह 121 PS पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. साथ में बिल्कुल नया 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नया 7 स्पीड सीवीटी होगा. पेट्रोल इंजन के साथ कार का माइलेज एमटी वर्जन में 17.8 किमी प्रति लीटर, सीवीटी वर्जन में 18.4 किमी प्रति लीटर रहेगा. वहीं डीजल इंजन 1.5 लीटर i-DTEC यूनिट होगा और यह 100 PS/200Nm का आउटपुट देगा. यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा. डीजल इंजन में नई होंडा सिटी की फ्यूल इफीशिएंसी 24.1 किमी प्रति लीटर होगी.