कोरोना अपडेट: 6 नए संक्रमित मिले, 1184 कुल संख्या; 7 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे, 71 एक्टिव केस

कोरोना अपडेट: 6 नए संक्रमित मिले, 1184 कुल संख्या; 7 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे, 71 एक्टिव केस


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

श्योपुर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले सोमवार को जारी हुई 194 संदिग्ध मरीजों की संख्या 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। यह संख्या बीते रोज की तुलना में दोगुनी है। हालांकि राहत यह भी है कि सात मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पॉजिटिव मरीज शहर के वार्ड नंबर 11, 13, 07 और वार्ड नंबर 15 पाली रोड पर मिले हैं। वहीं कंडेल बाजार में रहने वाले मां बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या सोमवार की शाम तक 71 दर्ज की गई है।

जीआरएमसी और डीआरडीई में जारी की गई 162 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 161 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक मरीज का सैंपल रिजेक्ट कर दिया गया है। वहीं जिला अस्पताल में रेपिड एंटीजन टेस्ट किट से की गई 32 संदिग्ध मरीजों की जांच में 26 की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव मिली है।

जबकि शहर के वार्ड नंबर 11 में रहने वालीं द्रोपदी गौर, बाबूलाल जैन (65), महेश राजपूत (62) और पाली रोड पर रहने वाले अशोक गौर (35) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कंडेल बाजार में रहने वालीं रजिया सुल्तान (48) और उनके बेटे सलमान खान (30) कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1184 हो गई है।



Source link