ट्रैक्टर में घुसा दूध वाहन: इंदौर उज्जैन रोड धरमपुरी बायपास पर भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत

ट्रैक्टर में घुसा दूध वाहन: इंदौर उज्जैन रोड धरमपुरी बायपास पर भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 2 Killed In Horrific Road Accident On Dharampuri Bypass, Milk Vehicle Rammed Into A Soybean laden Tractor

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दूध वाहन।

  • मौके पर पहुंची साँवेर थाना पुलिस

इंदौर उज्जैन रोड धरमपुरी स्थित बायपास पर मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहा इंदौर से उज्जैन की ओर जा रहा दूध वाहन आगे चल रहे सोयाबीन से भरे ट्रैक्टर में जा घुसा। हादसा इतना भयावह था कि दूध वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे निकली जगह में जा घुसा।

मौके पर मौजूद पुलिस आरक्षक के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि बड़ोदिया खान के पास शारदा गांव से दूध भरकर वाहन इंदौर की ओर रोज की तरह जा रहा था वही दूध वाहन में बैठे 2 लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। बताना चाहेंगे कि इंदौर उज्जैन हाईवे नंबर 27 पर आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं।



Source link