रोहित शर्मा अभी एनसीए में हैं (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा इंस्टाग्राम )
आईपीएल (IPL 2020) के इस सीजन के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) दोनों चोटिल हो गए थे और वह एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
November 24, 2020, 2:36 PM IST
क्रिकइंफो की खबर के अनुसार इशांत ने गेंदबाजी के लिए फिटनेस तो हासिल कर ली है, मगर उन्हें टेस्ट मैच के लिए तैयार होने के लिए चार सप्ताह के वर्कलोड की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य है. इसका मतलब वह दो सप्ताह बाद ही ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं. इसके बाद चार सप्ताह की ट्रेनिंग को जोड़े तो वह तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हो सकते हैं, जो अगले साल 7 जनवरी से सिडनी में शुरू होगा.
दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही यात्रा कर सकते हैं रोहित
वहीं आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझने वाले रोहित शर्मा को पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने में थोड़ा और समय लगेगा. उन्हें दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही यात्रा की मंजूरी मिल सकती है और उन्हें दो सप्ताह की रिहैब की जरूरत होगी. जिसके बाद फाइनल मूल्यांकन किया जाएगा. बीसीसीआई के पदाधिकारी के अनुसार रोहित के पास टेस्ट सीरीज के शामिल होने के बेहतरीन मौका था. अगर वह बाकी टीम सदस्यों के साथ यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर लेते.यह भी पढ़ें :
INDvsAUS: सचिन तेंदुलकर के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी करने से से सिर्फ एक शतक दूर विराट कोहली
IPL में खराब परफॉर्मेंस के बाद फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ, टीम इंडिया को दी चेतावनी
अगर जल्द से जल्द उनके निकलने पर बात करें तो वह 8 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. इसके बाद उन्हें 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा और वह 22 दिसंबर तक ट्रेनिंग पर लौट पाएंगे.
वहीं मुंबई मिरर की खबर के अनुसार दोनों की फिटनेस को लेकर एनसीए में विशेषज्ञों की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें पता चला कि दोनों की फिटनेस ज्यादा उत्साहजनक नहीं हैं. टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ताओं और बीसीसीआई को उनकी फिटनेस को लेकर जानकारी दे दी गई है. हालांकि दोनों के शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर होने की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.