Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल और ग्वालियर के बीच 26 नवंबर से ट्रेन चलने लगेगी।
- दोनों स्टेशन के बीच यह 16 नवंबर से चलने लगेगी
भोपाल से ग्वालियर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से चलने लगेगी। गाड़ी संख्या 04198/04197 भोपाल और ग्वालियर के बीच सप्ताह में 5 दिन रहेगी। ग्वालियर से यह सुबह 6.20 बजे और भोपाल से दोपहर 3.20 बजे से चलेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
गाड़ी संख्या : 04198
ट्रेन का नाम : ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : सप्ताह में पांच दिन (बुधवार और रविवार को छोड़कर)
प्रारंभिक स्टेशन : ग्वालियर स्टेशन से सुबह 06.20 बजे
शुरू होगी : 26 नवंबर से चलेगी
गाड़ी संख्या : 04197
ट्रेन का नाम : भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
दिन रहेगी : सप्ताह में पांच दिन (बुधवार और रविवार को छोड़कर)
प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे
शुरू होगी : 26 नवंबर से चलेगी
स्टाप : शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना, गंजबासौदा एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच : इसमें एसी कुर्सीयान का 1, कुर्सीयान द्वितीय श्रेणी के 9, एसएलआर/डी के दो समेत कुल 12 डिब्बे रहेंगे।