हॉट सीट पर आज भी भोपाल की ओशीन: केबीसी में 6 सवालों के उत्तर देकर अमिताभ बच्चन के सामने डटी हैं

हॉट सीट पर आज भी भोपाल की ओशीन: केबीसी में 6 सवालों के उत्तर देकर अमिताभ बच्चन के सामने डटी हैं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल से केबीसी की हॉट सीट पर बैठने वाली ओशीन जौहरी अपने भाई के साथ। आज रात के आगे के खेल को लेकर उत्साहित है

  • आरती जगताप के बाद इस सीजन में भोपाल से दूसरी प्रतिभागी ओशीन जौहरी

‘मुझे फ्रेंड्स और जान-पहचान वालों के फोन लगातार आ रहे हैं। सब एक ही बात पूछ रहे हैं कि मैंने केबीसी में टोटल कितनी राशि जीती। मैं हंस कर कह रही हूं, मैलोडी खाओ खुद जान जाओ यानी आज रात 9 बजे का इंतजार करिए, राज से पर्दा उठ जाएगा।’ यह कहना है, सोनी टीवी के चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में सोमवार को हॉट सीट पर नजर आई भोपाल की ओशीन जौहरी का। 23 नवंबर की रात 9 बजे केबीसी का 41वां एपिसोड ओशीन जौहरी के साथ प्रसारित किया गया था। ओशीन ने 6 प्रश्नों के जबाव दिए और 20 हजार रुपए अपने नाम किए। समय समाप्ति की घोषणा होने तक हॉट सीट पर ओशीन मौजूद रही थीं।

आज यानी 24 नवंबर को रात 9 बजे के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट ओशीन जौहरी के साथ होगी। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद गत अक्टूबर माह से शुरू हुए केबीसी के पहले एपिसोड में अन्ना नगर झुग्गी बस्ती निवासी इंजीनियरिंग छात्रा आरती जगताप को दिखाया गया था। उन्होंने करीब छह लाख रुपए की राशि जीती थी। अब भोपाल से दूसरी लड़की ओशीन जौहरी केबीसी की हॉट सीट तक पहुंची हैं।

सबने मेरे साथ सेल्फी ली और मुझे स्पेशल फील कराया

डीबी डिजिटल से खास बातचीत में ओशीन ने कहा कि सुबह से ही फ्रेंड्स मिठाई लेकर आ रहे हैं। जान-पहचान वाले आ रहे हैं। मुझे बधाई देने के साथ फोटो भी क्लिक कर रहे हैं। वे कह रहे है कि मैं उनके लिए सेलिब्रेटी हूं, क्योंकि वो कभी अमिताभ बच्चन सर से नहीं मिले, लेकिन मैंने उनके साथ इतना समय बिताया। वो सब मेरे गेम्स की तारीफ भी कर रहे हैं। मैं खुश हूं कि कुछ ऐसा काम कर पाई, जिससे सबको प्राउड फील हो रहा है।

आज सब शो देखेंगे, कल की प्लानिंग पार्टी और सेलिब्रेशन की

सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेरे निवास स्थान डीके कॉटेज कैंपस पर शो के वक्त साइलेंस था। सभी घरों में टीवी स्क्रीन के सामने डटे थे। आज भी सब शो देखेंगे। कल की प्लानिंग पार्टी और सेलिब्रेशन की है।



Source link