ENGvsSA: कगिसो रबाडा ने ‘बायो-बबल’ की तुलना ‘जेल’ से की, बताया- काफी मुश्किल

ENGvsSA: कगिसो रबाडा ने ‘बायो-बबल’ की तुलना ‘जेल’ से की, बताया- काफी मुश्किल


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने सोमवार को जैविक रूप से सुरक्षित बबल (Bio Bubble) की तुलना ‘सभी सुविधाओं से युक्त जेल’ से की, जिसमें वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान रहे थे. लेकिन साथ ही कहा कि वे कोविड-19 के माहौल में ‘फिर भी भाग्यशाली’ हैं, क्योंकि लाखों लोगों ने इस दौरान अपनी जीविका गंवा दी है.

25 साल के तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम किए, जो उप विजेता रही. अब वह एक और ‘बायो-बबल’ में प्रवेश करने को तैयार हैं. टीम शुक्रवार से सफेद गेंद की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है.

कपिल देव ने चुनी अपनी प्लेइंग 11, बोले- धोनी की जगह कोई नहीं छू सकता

कगिसो रबाडा ने सीरीज से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,”यह काफी मुश्किल हो सकता है. आप बातचीत नहीं कर सकते. आप अपनी ही आजादी में खो जाते हो. यह लगभग सुविधाओं से भरपूर जेल (लग्जरी से युक्त जेल) की तरह है, लेकिन हमें खुद को याद दिलाना होता है कि हम भाग्यशाली हैं.”’ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार उन्होंने कहा, ”लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी है, लोग इस समय जूझ रहे हैं, इसलिए हमें कुछ पैसा बनाने के लिए दिए गए मौके और जो हम करते हैं, वो करने के प्रति शुक्रगुजार होना चाहिए.”

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका शेड्यूल
27 नवंबर, पहला टी20 मैच- न्यूलैंड्स, केपटाउन
29 नवंबर- दूसरी टी20 मैच- बोलैंड पार्क, पार्ल
1 दिसंबर- तीसरा टी20 मैच- न्यूलैंड्स, केपटाउन

4 दिसंबर- पहला वनडे मैच- न्यूलैंड्स, केपटाउन
6 दिसंबर- दूसरा वनडे मैच- बोलैंड पार्क, पार्ल
9 दिसंबर- तीसरा वनडे मैच- न्यूलैंड्स, केपटाउन

लंका प्रीमियर लीग के लिए रवाना नहीं हुए शाहिद अफरीदी, आयोजकों की बढ़ी परेशानी

दक्षिण अफ्रीका (टी20 और वनडे टीम)
क्विंटन डीकॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, फाफ डुप्लेसी, ब्योर्न फोर्टुइन, ब्युरन हेन्ड्रिक्स, रेजा हेन्ड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जनमन मालन डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्तजे, आदिले फेहलुकवा, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, लुथो सिपम्ला, जॉन-जॉन स्मट्स, ग्लेंटन स्टरमैन, पीवी विलजॉन, रोसी वान डर डुसेन, काइल वेरिन.

इंग्लैंड टी20 टीम: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम बिलिंग्स, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, मार्क वुड.

इंग्लैंड वनडे टीम: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, टॉम कुर्रन, लुईस जॉर्जी, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, ऑली स्टोन, रीस टॉप्ले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

रिजर्व खिलाड़ी (दोनों टीमें): जेक बाल, टॉम बैंटन, टॉम हेल्म.





Source link