भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी (फाइल फोटो )
दरअसल बीते दिनों साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे, जिसके चलते वहां पर लॉकडाउन लगा दिया गया था और इसी वजह से एडिलेड टेस्ट पर भी संकट के बादल मंडराने लगे थे
- News18Hindi
- Last Updated:
November 24, 2020, 3:08 PM IST
हम साउथ ऑस्ट्रेलिया की सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इस स्तर पर हमें आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले शनिवार को ही लॉकडाउन खत्म हो गया और इस स्तर पर सब कुछ एडिलेड टेस्ट के लिए किया जा रहा है. हमें पूरा भरोसा है कि यह तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.
स्वास्थ्य अधिकारियों और मेजबान शहरों के साथ मिलकर की मेहनत
दरअसल बीतें दिनों साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामलों में तेजी आ गई थी, जिस वजह से 17 दिसंबर को एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. पहला मुकाबला 17 से 21 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाना है. टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली का यह आखिरी मैच होगा. इसके बाद वह पहले बच्चे के जन्म दिन के लिए भारत लौट जाएंगे. निक हॉकले का कहना है कि पहला मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.यह भी पढ़ें :
INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए रोहित शर्मा और इशांत शर्मा!
सीईओ ने कहा कि हम भाग्यशाली रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में मामले काफी कम हुए हैं. सामुदायिक प्रसारण कम कर दिया गया है. हमनें स्वास्थ्य अधिकारियों और ऑस्ट्रेलिया में सभी मेजबान शहरों के साथ बहुत मेहनत की. चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया 27 नवंबर को वनडे सीरीज के साथ इस दौरे का आगाज करेगी.