Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे लाइन
ग्वालियर से शिवपुरी-गुना की यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि ग्वालियर से शिवपुरी के बीच रेल ट्रैक पर इलेक्ट्रिक लाइन का काम पूरा होने के बाद जल्द ही इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजनों से ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके लिए शिवपुरी से ग्वालियर के बीच इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने से पहले सीआरएस ने निरीक्षण कर लाइन की गुणवत्ता को परखा। अभी ये नहीं बताया गया है कि कब से ट्रेनें चल सकेंगी।
सीआरएस से हरी झंडी मिलते ही ग्वालियर से शिवपुरी के बीच इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हाे जाएगा। ग्वालियर से शिवपुरी के बीच रेल ट्रैक को इलेक्ट्रिक रूट में परिवर्तित कर दिया गया है। 120 किलोमीटर वाले रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू किए जाने से पहले मालगाड़ी दौड़ाकर ट्रायल लिया जा चुका है।
ऐसे में ट्रैक व इलेक्ट्रिक लाइन की गुणवत्ता को परखने के साथ ही ट्रायल के दौरान मिलने वाली खामियों को दूर करने के लिए बीते रोज पश्चिमी क्षेत्र के रेल सेफ्टी सतर्कता आयुक्त अरविन्द कुमार जैन ने शिवपुरी से ग्वालियर के बीच डाली गई बिजली लाइन का निरीक्षण आठ कोच की विशेष स्पेशल ट्रेन से किया।