Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक पातीराम राठौर
एक युवक पड़ोसी के सूने प्लॉट पर पहुंचा यहां सौजना के पेड़ पर बिजली के तार से फंदा कसा और फांसी लगा ली। घटना मंगलवार रात की है। बुधवार सुबह युवक के घर नहीं आने पर तलाश शुरू की। दोपहर में जब पड़ोसी के प्लॉट पर परिजन पहुंचे तो घटना का पता लगा। युवक ने यह कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है
गिरवाई थानाक्षेत्र स्थित बिरथरियों का पुरा निवासी 45 वर्षीय पातीराम राठौर पुत्र राम नारायण पेशे से इलेक्ट्रिशयन है। अक्सर वह रात को वह काम के सिलसिले में बाहर रहता था। मंगलवार रात को खाना खाने के बाद वह घर से निलक गया। परिजन ने भी उसकी तलाश नहीं की। जब बुधवार सुबह भी वह घर पर नहीं आया तो पत्नी और बच्चों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी तलाश किया आखिर में जब पड़ोसी के खाली प्लॉट पर पहुंचे तो देखा कि सौजना के पेड़ पर बिजली के तार से फंदा बनाकर वह फांसी लगा चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। फांसी क्यों लगाई और क्या बात थी जो पातीराम को परेशान कर रही थी उसका खुलासा नहीं हो सका है।