चालक की भूल, नेशनल हाइवे जाम: हाइड्रोलिक डाला नीचे किए बिना दौड़ा डंपर साइन बोर्ड में घुसा, 80 फीट चौड़ा साइन बोर्ड धराशाई

चालक की भूल, नेशनल हाइवे जाम: हाइड्रोलिक डाला नीचे किए बिना दौड़ा डंपर साइन बोर्ड में घुसा, 80 फीट चौड़ा साइन बोर्ड धराशाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Betul National Highway 69 Traffic Jam News Update; Damper Runs Without Hydraulic  

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल/बैतुल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाइड्रोलिक डाला हाइवे पर लगे साइन बोर्ड से टकरा गया।

भोपाल से नागपुर जाने वाले नेशनल हाइवे 69 पर बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हाइड्रोलिक डाला नीचे किए बिना यह डंपर चल पड़ा था। बैतूल के समीप भारत भारती ग्राम में एक तेज रफ्तार डंपर सड़क पर दौड़ते हुए हाइवे पर लगे साइन बोर्ड से टकरा गया। लगभग 80 फीट चौड़ा साइन बोर्ड उखड़कर सीधा डंडर पर गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी। यह डंपर एक सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ था।

डामर-गिट‌टी खाली करने के बाद चालक हाइड्रोलिक डाले को बंद करना भूल गया। हाइड्रोलिक पर चढ़े डाले को लेकर ही चालक तेज गति से चलता रहा। अचानक भारत भारती के समीप डाला साइन बोर्ड में फंस कर सीधा डंपर पर गिर गया। इसके बाद हाइवे पर बड़े वाहनों के पहिये थम गए, हालांकि छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है।



Source link