नगर पालिका: अटल पार्क के पास से चाैपाटी रेस्टहाउस के करीब हाेगी शिफ्ट

नगर पालिका: अटल पार्क के पास से चाैपाटी रेस्टहाउस के करीब हाेगी शिफ्ट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इटारसी/होशंगाबाद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • इटारसी नपा ने तैयार की स्ट्रीट वेंडर्स की नई सूची

अटल पार्क के आसपास लग रही चौपाटी जल्द बंद होने वाली है। फुल्की, चाट व चाइनीज व्यंजनों के ठेले वाले दोबारा रेस्ट हाउस के बाजू में जाएंगे। नगर पालिका प्रशासन ने ऐसे स्ट्रीट वेंडरों की सूची तैयार कर ली है।

देवउठनी ग्यारस पर बुधवार दोपहर में विधायक चौपाटी का फीता काटने पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ सरकार के समय रेस्ट हाउस की चौपाटी हटा दी गई थी। पीडब्ल्यूडी ने अपनी जमीन पर बाउंड्रीवाल भी उठा दी।

विधायक सहित भाजपा नेताओं ने जय स्तंभ चौक पर आमसभा कर कांग्रेस पर छोटे दुकानदारों का रोजगार छीनने का आरोप लगाया था। दोबारा भाजपा सरकार बनते ही रेस्ट हाउस के बाजू में चौपाटी लगवाई जा रही है।

इसका एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि अटल पार्क के पास स्टेडियम और फ्रेंड्स स्कूल के सामने रोड पर चौपाटी होने से गंदगी और पार्किंग की समस्या सीएमओ तक पहुंची थी।



Source link