पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर साधा निशाना.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Former Union Minister Yashwant Sinha) को चुंबन (Kiss) को लेकर किए गए एक ट्वीट के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 25, 2020, 7:06 AM IST
मध्य प्रदेश में वेब सीरीज ए सुटेबल ब्यॉय में एक सीन को लेकर आपत्ति होने के बाद उसकी टीम पर एफआईआर दर्ज की गई है. मंदिर में चुंबन का सीन दिखाने को लेकर विवाद हुआ है. इसपर ही पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया है. यशवंत ने लिखा- चुंबन कहीं भी स्वीकृत नहीं किया जाना चाहिए. चाहे वह बेडरूम हो या धार्मिक स्थल. ईसाई समुदाय में शादी के बाद प्रथानुसार दूल्हा-दुल्हन के बीच जो चुंबन होता है, उन्हें सावधान रहना चाहिए, मध्य प्रदेश में उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.
लव जिहाद पर भी साधा निशाना
लव जिहाद के खिलाफ कानून पर भी यशवंत सिन्हा बीजेपी सरकारों के खिलाफ मुखर हैं. उन्होंने इस मामले में लगातार ट्वीट किया. सिन्हा ने लिखा- लव जिहाद आंदोलन के साथ भोजन, भाषा और पोशाक का भी आंदोलन होना चाहिए. यहां एक राष्ट्र, एक नेता, एक धर्म, एक भाषा हो गया है, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र नरक में चला गया है. दूसरे ट्वीट में लिखा कि हमें लव जिहाद के साथ प्यार, भाषा, भाईचारा के अलावा विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच संबंधों के खिलाफ कानून बनाना चाहिए. ऐसे लोगों को अलग-अलग मुहल्लों में रखना चाहिए. यह है हमारा नया भारत.