बदलों ने बढ़ाया पारा: बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान ने रात के पारे को रखा सामान्य, एक-दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, मावठा बरसने के आसार अभी नहीं

बदलों ने बढ़ाया पारा: बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान ने रात के पारे को रखा सामान्य, एक-दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, मावठा बरसने के आसार अभी नहीं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार की सुबह खिली धूप के साथ हुई। हालांकि रात का तापमान सोमवार के मुकाबले एक डिग्री कम आंका गया। सोमवार रात को न्यूनतम तापमान में 15.3 डिग्री होकर सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा था। जो मंगलवार को घटकर 14 डिग्री पर आ गया। इसी सीजन अब तक शनिवार और रविवार की रात सबसे सर्द रही। तापमान भी 12.7 और 12.6 डिग्री रिकार्ड हुआ था।

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान निवार का हल्का सा असर ठंड पर भी हुआ है। नमी बढ़ने से तापमान में वृद्धि हो गई। हालांकि शुक्रवार से ठंड फिर रंग दिखाने लगेगी। रात का तापमान घटकर 12 से 13 डिग्री तक पहुंच जाएगा। कृषि मौसम केंद्र से मिले आंकड़ों के अनुसार दिन का तापमान जहां 30 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। हल्की ठंड हवाओं के झोंके पूर्व दक्षिण से आते रहे।

निवार तूफान के कारण 50 फीसदी तक बढ़ेगी नमी

तमिलनाडु में निवार तूफान का असर शुरू हो गया है। तेज बारिश और लगभग 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। इस वजह से प्रदेश में भी नमी का प्रतिशत बढ़ेगा। 50 फीसदी से ज्यादा नमी रहेगी। इस कारण ठंड के तेवर नर्म होंंगे। वैसे मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहा। धूप भी पिछले दो दिन के मुकाबले तेज महसूस हो रही थी।

मावठे के आसार नहीं

21 अक्टूबर को बारिश समाप्त होने के बाद से आसमान ज्यादातर दिन साफ ही रहा है। गेहूं के लिए फायदेमंद मावठा बरसने के आसार अभी नहीं दिख रहे हैं। पिछले साल नवंबर में भी आधा इंच के करीब पानी गिरा था। दिसंबर में भी ठीक-ठीक बारिश हुई थी।



Source link