Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑटो में महिला के गहने चोरी, चालक सहित 3 पर संदेह
एक महिला महाराज बाड़ा से पड़ाव के लिए ऑटो में सवार हुई, पर रास्ते में ऑटो चालक ने दो युवक और बैठा लिए। फूलबाग पहुंचने के बाद आगे न जाने की बात कहकर महिला को गाड़ी से उतार दिया। किसी तरह महिला अपने घर पहुंची और जब बैग खोला तो उसमें से 80 हजार रुपए के गहने चोरी हो चुके थे। वारदात बुधवार की है पर महिला गुरुवार को पड़ाव थाना पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पड़ाव थाना स्थित गांधी नगर निवासी रानी पत्नी हरनारायण बुधवार शाम को महाराज बाड़ा पर खरीदारी करने के लिए गई थी। पर जब वह लौट रही थी तो टेंपो नहीं मिल रहे थे। इस पर महिला ने ऑटो किराए पर लिया। वह बाड़ा से पड़ाव तक 50 रुपए किराया तय कर लाईं। पर ऑटो चालक ने रास्ते में दो युवकों को और गाड़ी में बैठा लिया। महिला के मना करने पर उसने उसका किराया कम करने के लिए कहा। इस पर महिला भी मान गई। पर ऑटो चालक ने पड़ाव न जाते हुए करीब आधा किलोमीटर पहले ही उसे फूलबाग चौराहा पर उतार दिया। महिला ने विरोध जताया पर ऑटो चालक ने माफी मांगी और मामले को संभाला। घर जाकर महिला ने बैग खोला तो उसमें कट लगा था अंदर रखे करीब 80 हजार रुपए के गहने चोरी हो चुके थे। पहले अपने स्तर पर छानबीन की और गुरुवार को पड़ाव थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बाद में सवार दोनों युवकों पर संदेह
महिला ने उसके बाद ऑटो में सवार हुए दोनों युवक और ऑटो चालक पर चोरी का संदेह जताया है। क्योंकि ऑटो चालक ने भी बिना किसी कारण आधे रास्ते पर छोड़ा था और उन युवकों को बैठाया था। साथ ही वह युवक उसके बैग के पास ही हाथ रखकर बैठे हुए थे।