- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Team Reached The Industrial Areas, Cut 125 Electricity Connections, 2 Crore 8 Lakh 56 Thousand Rupees. Outstanding
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- आज से घरेलू बिजली कनेक्शन भी काटे जाएंगे
बिजली कंपनी की 18 टीमें बुधवार से बकायादार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के लिए मैदान में उतरी। पहले दिन 50 हजार रुपए या इससे ज्यादा राशि के बकायादारों के करीब 125 कनेक्शन काटे गए। इन पर दो करोड़ 8 लाख 56 हजार रुपए बकाया हैं।
कनेक्शन काटे जाने के दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने बिल की राशि को किस्तों में किए जाने की बात कही। इस पर उन्हें यह सुविधा दी गई कि आधी राशि अभी जमा कर दें और बाकी राशि बाद में जमा करवाएं। कनेक्शन काटे जाने के दौरान 17 लाख रुपए जमा हुए हैं।
गुरुवार से घरेलू बिजली कनेक्शन भी काटे जाएंगे। बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री दधिची रेवड़िया ने बताया पहले दिन औद्योगिक क्षेत्र में व्यावसायिक श्रेणी के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं।
जिन उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा की है, उनके कनेक्शन नहीं काटे गए या काटे जाने के बाद फिर से जोड़ दिए हैं। उन्होंने बताया पूर्व शहर संभाग फ्रीगंज व आसपास व पश्चिम शहर संभाग पुराने शहर में 20 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि बकाया है। बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे जाने के लिए हर जोन पर दो-दो टीमें गठित की गई है।
एक टीम को 15-20 कनेक्शन काटने का टारगेट दिया है, जो गुरुवार से घरेलू बिजली कनेक्शन भी काटेगी। रात में सर्चिंग भी की जाएगी, जहां पर बिजली कनेक्शन जोड़ना पाया जाएगा, उनके खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बनाया जाएगा। कार्रवाई से बचने के लिए उपभोक्ता बकाया राशि जमा करवाएं।
वे बिल की राशि पार्ट पेमेंट के रूप में भी कर सकते हैं। जोन कार्यालय के कैश काउंटर या ऑनलाइन बिल की राशि जमा की जा सकती है।